--> अपना पहला भाषण कैसे दे | Apna Pahla Bhashan Kaise De | How to give your first speech on stage | NVH FILMS

अपना पहला भाषण कैसे दे | Apna Pahla Bhashan Kaise De | How to give your first speech on stage

अपना पहला भाषण कैसे दे ये विचार सबके मन में हमेशा रहता है, अगर आज से पहले कभी आप मंच पर नहीं बोले हो, तो इन्ही सभी सवालों के जवाब हम आज

अपना पहला भाषण कैसे दे ये विचार सबके मन में हमेशा रहता है, अगर आज से पहले कभी आप मंच पर नहीं बोले हो, तो इन्ही सभी सवालों के जवाब हम आज देने की कोशिश करेंगे, आपके और भी कोई सवाल हो तो हमसे पूछ सकते है.


pahla bhashan kaise de



    भाषण की शुरुआत कैसे करें



    भाषण की शुरुआत हमेशा अभिवादन से करनी चाहिए, उपस्थित लोगो का नाम आप जानते हो तो नाम और पद के साथ उनका अभिवादन करे, अन्यथा आदरणीय एवं सम्माननीय शब्दों का उपयोग भी आप कर सकते है, और अपना भाषण आप दे सकते है.



    अगर कही स्कूल में भाषण दे रहे हो तो कहे की, सभी आदरणीय गुरुजनों को प्रणाम करता या करती हूँ, और सभी दोस्तों एवं अतिथियों का तहेदिल से अभिवादन करता हूँ, आप यहाँ पधारे इसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करूँगा और कोशिश करूँगा की अपनी बात आप तक पंहुचा सकू.



    बस आप इस तरह से बोलकर भाषण की शुरुआत कर सकते है, अलग अलग जगहों पर ये शब्द और बोलने की स्टाइल बदल जाएगी, बस आपको इतना ही ध्यान रखना है.



    प्रभावशाली भाषण कैसे दे



    दोस्तों आप अगर वाकई में प्रभावशाली भाषण देना चाहते हो तो, आपको कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखना होगा, जैसे की आप जो भी कहने जा रहे हो, वो सुनी सुनाई बात न हो बल्कि आपने गहन अध्ययन करके वो जानकारी जुटाई हो, तभी आप उसे बेहद ठोस तरीके से कह सकते है.


    प्रभावशाली भाषण कैसे दे



    अगर उस जानकारी के बारे में आप खुद भी श्योर नहीं है तो फिर आप उसे कह भी देंगे तो उसमे वो ताकत वो आत्मविश्वाश नहीं होगा, और जब बात खोखली होगी तो लोगो के दिलो को नहीं छू पाएगी.



    इसलिए हमेशा आप पूरी तैयारी करके ही कोई भी बात बोले तो ज्यादा बेहतर होगा, और आपके भाषण में भी जान आ जाएगी, साथ ही आप जो कहेंगे वो लोगो पर प्रभाव डालेगा, इसलिए हमेशा सही बात कहे.



    मंच पर भाषण देना कैसे सीखे



    मंच पर भाषण देना चाहते हो तो पहले ये जान लो की मंच क्या है, भाषण क्या है, भाषण कितने प्रकार के होते है, वर्ना आप बस दो शब्दों में ही अपनी कहानी ख़त्म कर दोगे, फिर अ.. ... इस तरह से करोगे.



    तो दोस्तों मंच क्या है, मंच वो जगह होती है जहाँ पर खड़े होकर आप अपनी बात लोगो तक पहुचाते हो, मंच को स्टेज भी कहते है.


    manch par bhashan kaise de


    अब समझते है की भाषण क्या है तो दोस्तों जो बात आप कहते हो उसे ही भाषण कहते है, मतलब की बोलना, आप जो बोलते हो उस कला को ही भाषण का नाम दिया गया है.



    भाषण देना भी एक तरह की कला या आर्ट होता है, यानी की आप अपनी बात किस अंदाज में किस लहजे में किस ढंग से कहते हो, उसी को कला कहते है, और आप अच्छे तरीके से अगर बात कहते हो तो आप को भाषण की कला आ गई समझो.



    भाषण देने वाले को हिंदी में क्या कहते है



    ये सवाल कई लोगो ने पूछा है तो दोस्तों जो भाषण देता है या स्टेज पे बोलता है उसे इंग्लिश में एंकर कहते है और हिंदी में वक्ता कहते है, और जो सुन रहे है उनको श्रोता कहा जाता है.



    भाषण कैसे दिया जाता है



    भाषण देने का कोई नियम या कानून नहीं है की आपको ऐसे ही या, इसी तरीके से देना होगा, आप अपनी बात किसी भी तरीके से रख सकते है, बस वो बात आप जहाँ तक पहुचाना चाहते हो वहां तक पहुच जाए तो, समझो आपका भाषण सफल हो गया.



    लेकिन भाषण देने के कुछ तौर तरीके भी कई लोगो ने इजाद किए हुए है, अगर आप चाहे तो आप उनको फॉलो कर सकते है, जैसे की पहली बार स्टेज पे जाने पर सभी का अभिवादन करना, ये अच्छी बात भी है, इससे आपके सभी होने का पता चलता है.


    how to speech


    लेकिन कोई ड्रेस कोड या ऐसी कोई विषय वस्तु नहीं है जो आपने अगर नहीं की तो आपको कोई सजा हो जाएगी, बस आप बात सही अंदाज में कहे, लोगो का मनोरंजन करे, और जो वक्त मिला है उसमे भरपूर जोश बनाए रखे, साथ ही आपको तालियों की गडगडाहट भी मिल जाए तो, वाह तेरा क्या कहना.



    समाज में कैसे बोलना चाहिए



    दोस्तों समाज वो होती है जो हमें एक बनाती है, हमें मिल जुल कर चलने का साहस देती है, समाज में जब भी आप बोले तो हमेशा विनम्रता से बोले, आक्रोश में बात न करे, क्योकि इससे बड़े बुढो या बुजुर्गो के दिल को ठेस पहुच सकती है.



    समाज का कार्य होता है एकजुटता बनाए रखना, और समाज हमें अनेक में से एक बनाती है, इसलिए कभी भी अनैतिक बात न कहे, ये हमारे बाप दादाओं के जमाने से या उससे पहले से है, इसलिए भी आदर करना चाहिए, और समाज निष्पक्ष राय ही लगभग देता है, अगर फिर भी कोई ऐसी बात है जो आपको अखरती है तो आप नम्र होकर अपनी बात रखे, इससे लोगो में आपकी छवि अच्छी बनेगी.



    26 जनवरी पर भाषण कैसे दे / 15 अगस्त पर भाषण कैसे दे



    दोस्तों स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस दोनों ही महान दिन है, और दोनों देश भक्ति और देशप्रेम की बात ही करते है, तो इनमे से कोई भी दिन हो आपको देश की बात ही करनी है.



    जब भी आप भाषण दे तो इस दिन के लिए जिन्होंने काम किया बलिदान दिया, उन क्रांतिकारी या सवतंत्रता सैनानियो का नाम अवश्य ले, साथ ही आदर भाव से धन्वाद करे की उन्ही की बदौलत ये दिन हम आज देख पा रहे है.



    कुछ पुरानी बाते इतिहास से कह सकते है, और कुछ नई बाते आज के दौर से जोड़ सकते है, आज के हालात के बारे में अपने विचार व्यक्त कर सकते है, और भविष्य के बारे में बात कर सकते है की हमें क्या करना चाहिए वगैरह.


    speech rules for stage




    भाषण देने को इंग्लिश में क्या कहते है



    दोस्तों भाषण देने को इंग्लिश में स्पीच देना कहा जाता है, और जो भाषण दे रहा है उसे एंकर कहा जाता है.



    मंच संचालक का एक नाम क्या है



    मंच संचालक को एंकर भी कहते है, वक्ता भी कहते है.



    एक अच्छा वक्ता कैसे बने



    अच्छा वक्ता बनने के लिए आपको प्रक्टिस करनी होगी, एक ही दिन में ये नहीं हो सकता, इसके लिए आपको अभ्यास करना होगा.



    बहुत सी जानकारियाँ आपके पास होनी चाहिए, बहुत से किस्से कहानियाँ आपको पता होनी चाहिए, साथ ही आज कल क्या चल रहा है उस बारे में भी आपको जानकारी रखनी चाहिए, तभी आप सही समय पर बोल सकते है.



    आप में विनम्रता होनी चाहिए, सबसे मेलजोल रखे, घमंड न करे, वक्त का हमेशा ख़याल रखे.



    राजनीति में भाषण कैसे दिया जाता है



    राजनीति के लिए जब भी भाषण तैयार करे तो आपको पता होना चाहिए की, आप किस विषय पर बोलने वाले है, हो सकता है वो चुनाव का दौर हो, तो आपको चुनावी भाषण देना होगा, अगर आप जीत चुके है और किसी आपदा या संकट की घडी पर बोलना है तो उसकी जानकारी जमा करे.



    अगर आपको किसी ने गेस्ट के रूप में बुलाया है तो आप वहा उस तरह की बात करे, साथ ही अपनी पार्टी के बारे में भी कोई ऐसी बात जो उस विषय से मेल खाती हो तो जरुर बोले.



    मंच पर बोलने की कला कैसे सीखे



    वाकई मंच पर बोलना एक कला ही है, क्योकि वैसे तो हजारो लोग बोलते है मगर याद बहुत कम ही रहते है, और जो याद रहते है समझो उन्हें बोलने की कला आती है, तभी तो वो हमें या आपको याद रहते है.



    उन्होंने कोई ऐसी बात जरुर किसी अंदाज में बोली होगी, जो आपके दिल को छू गई होगी, तो वो बात क्या थी वो अंदाज क्या था, बस यही तो आपको निरिक्षण करना है, और वो क्वालिटी खुद के अन्दर लानी है.



    ऐसे ही हर किसी से कुछ न कुछ आपको सिखने को जरुर मिलेगा, बस आप अपनी आँखे और कान खुले रखो, आपको एक विशाल पिटारा दिखाई देगा जिसमे से आप बहुत कुछ सिख सकते हो.



    मंच पर जब कोई बोले तो ध्यान से देखे सुने, की लोग उसे कितना सुन रहे है, अगर नहीं सुन रहे तो क्या गलती है उस पर ध्यान दे, और अगर सुन रहे है तो क्या खासियत है, बस यही तो आपको सीखना है की क्यों कोई टिक गया और क्यों कोई उखड गया.



    तात्कालिक भाषण क्या है



    दोस्तों तात्कालिक भाषण वो होता है जो आपको अचानक देना पड़ जाता है, जैसे की आप कही किसी और काम से गए हो और वहा पर आपको भाषण देने को कहा जाए तो, उसे ही तात्कालिक भाषण कहा जाता है.


    भाषण का मुख्य उद्देश्य क्या है



    भाषण का मुख्य उद्देश्य होता है जानकारी साझा करना, भाषण हमेशा किसी उद्देश्य से ही दिया जाता है, चाहे वो सामाजिक हो, राजनैतिक हो, या अन्य कोई हो, मगर सौ बातो की एक बात ये है की, सबका उद्देश्य होता है अपनी बात लोगो के बिच पहुचाना.


    Video For Anchoring on Stage


    >


    FAQ



    How to start a speech?

    The speech should always start with a greeting, if you know the name of the people present, then greet them with the name and position, otherwise you can also use respectable and honorable words, and you can give your speech.

    How to give an effective speech?

    Friends, if you really want to give an effective speech, then you must take care of some things, as whatever you are going to say, it may not be heard, but you have gathered that information after studying deeply, then only you can tell it. Can be said in a very concrete way.

    How to learn to give a speech on stage?

    If you want to give a speech on the stage, then first know what is the stage, what is the speech, what are the types of speeches, otherwise you will end your story in just two words. Giving speech is also a kind of art or art, that is, in which way you say your words, in which manner, in which manner, that is called art, and if you speak well, then you get the art of speech.

    How the speech is delivered?

    There is no rule or law to give a speech that you have to give in this way or in this way, you can keep your point in any way, just if that thing reaches as far as you want to reach, then understand your speech. became successful.

    How to speak in society?

    The work of society is to maintain unity, and society makes us one in many, so never say immoral things, it is from the time of our fathers or grandfathers, so should also be respected, and society has fair opinion. It almost gives, if still there is such a thing that bothers you, then you should keep your word by being humble, it will make your image good in the people.

    How to deliver a speech in politics?

    Whenever you prepare a speech for politics, you should know that on which topic you are going to speak, maybe it is an election period, then you have to give an election speech, if you have won and there is no disaster or crisis. If you want to speak on the watch, then submit its information.

    What is improvised speech?

    Friends, improvised speech is that which you have to give suddenly, as if you have gone somewhere for some other work and if you are asked to give a speech there, it is called improvised speech.

    What is the main purpose of the speech?

    The main purpose of speech is to share information, speech is always given for some purpose, whether it is social, political, or any other, but one thing of a hundred things is that, everyone has a purpose. reach between

    COMMENTS

    BLOGGER
    Name

    15august,21,23marchshaheeddiwas,2,26january,23,A Name Birthday shayri,1,ayurved,10,bhajanlyricshindi,5,Bhashan,47,blogger,1,bollywood,3,buddhapurnima,1,chunavshayari,2,Cricket,1,deepawali,1,deshbhakti,36,dr.ambedkar,4,farewell,2,festival,27,fresherparty,1,gandhi,1,ganeshchaturthi,1,gudipadwa,1,hanumanjayanti,5,happy new year,1,health,14,hiteshchoudharylyrics,9,holi,1,kahani,2,mahavirjayanti,1,ManchSanchalan,42,marriage,1,movie,1,paryushan,2,populartopic,36,publicspeaking,7,rajasthanibhajanlyrics,3,rajasthanilyrics,2,raksha bandhan,2,ramkrishnaparamhans,1,Ramnavami,1,recipe,1,republicday,14,Retirement,1,saraswati vandana,2,shivaji jayanti,2,shivratri,1,songlyricshindi,7,Talishayari,1,vastu,1,Veer Savarkar,1,womenday,2,wordpress,1,
    ltr
    item
    NVH FILMS: अपना पहला भाषण कैसे दे | Apna Pahla Bhashan Kaise De | How to give your first speech on stage
    अपना पहला भाषण कैसे दे | Apna Pahla Bhashan Kaise De | How to give your first speech on stage
    अपना पहला भाषण कैसे दे ये विचार सबके मन में हमेशा रहता है, अगर आज से पहले कभी आप मंच पर नहीं बोले हो, तो इन्ही सभी सवालों के जवाब हम आज
    https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhBJeywQKbNU_plJFx84Ji9NrMH4z7HswC6iuT7skMm5lbW5xYCleMTY0vjzXSPvf-npe_BWSR__1nO7Q6GJ9JET9rUzoGw7yjmtVxf2GRQY9bNL8YpQboVAvWQjyrZsCqC1GqG0MHWq-ai/s16000/Apna+pahla+bhashan+kaise+de.jpg
    https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhBJeywQKbNU_plJFx84Ji9NrMH4z7HswC6iuT7skMm5lbW5xYCleMTY0vjzXSPvf-npe_BWSR__1nO7Q6GJ9JET9rUzoGw7yjmtVxf2GRQY9bNL8YpQboVAvWQjyrZsCqC1GqG0MHWq-ai/s72-c/Apna+pahla+bhashan+kaise+de.jpg
    NVH FILMS
    https://www.nvhfilms.com/2021/09/apna-pahla-bhashan-kaise-de-how-to-give.html
    https://www.nvhfilms.com/
    https://www.nvhfilms.com/
    https://www.nvhfilms.com/2021/09/apna-pahla-bhashan-kaise-de-how-to-give.html
    true
    3699046848399189689
    UTF-8
    Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content